Facebook Account hack होगा गया है । तो recover करने के जानें तरीके । अपना या अपने दोस्तों का 100% recover हो जाएगा ।

 Hello friends 🙏

  This manish blog 


  इस पोस्ट में हम Facebook Account hack हो जाएं तो recover करने के तरीके जानेंगे। अपना या अपने किसी दोस्त का Facebook Account  आसानी से recover हो जाएगा।

 Facebook  की जानकारी 

 फेसबुक ( Facebook) एक लोकप्रिय सोशल  प्लेटफार्म है । जहां इसके उपयोग करता एक दूसरे जुड़े रहते हैं। यहां उपयोगकर्ता फोटो,वीडियो , एक दूसरे को शेयर करते हैं। मैसेज या पोस्ट अपडेट के जरिए । अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ जुड़े रहते हैं। इसमें कई पर्सनल जानकारी भी होती है । लेकिन दिक्कत तब आती है । जब कोई  हमारी facebook account  hack हो जाता है । तो हैकिंग के जरिए आपके डेटा और फोटोज का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है ।



 Facebook Account recover टिप्स देखें।


 Facebook Account हैक होने के बाद भी उसे रिकवर कर  सकतें हैं। इसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा । अगर आपके  Facebook  अकाउंट का ईमेल ( E-mail ) या पासवर्ड ( password )  बदल गया है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है । इसके अलावा ऐसे मैसेज या फोट दिख रहें है जो आपने  फेसबुक पर पोस्ट किया ही नहीं है । इसका मतलब आप हैकिंग के शिकार हो चुके हैं । चलिए आपको बता देता हु की आपका अकाउंट अब रिकवर कैसे होगा ।

1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के goggel या chorme में जाके , ( Facebook Account hacked ) सर्च करना है।  आप निचे तस्वीर में देख सकते हैं।




 उपर तस्वीर में लाल कलर से मार्क किया हुआ दिख रहा होगा। आपको उसी लिंक link को क्लिक कर लेना है ।


2. जब आप लिंक को क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा ।नीचे दिए गए तस्वीर की तरह । 




 उपर के तस्वीर में आपको Hacked accounts लिखा हुआ । दिखाई दे रहा है, अगर आपका Facebook Account  ही हैक हुआ । तो आपको पहले 1 नंबर में क्लिक करें,  अगर आपके किसी दोस्त का  Facebook Account हुआ है।और उसका अकाउंट रिकवर करना है तो आपको दूसरे 2 नंबर पर क्लिक करें। फिर Get started  में क्लिक कर लेना है।


3. फिर से एक नया पेज खुलकर सामने आयेगा। नीचे तस्वीर में देख  सकते हैं ।




 Facebook  कुछ सवाल पूछता ताकि हमारी मदद कर सकें।तो मैं उसका जवाब दिया। आप अभी खुद से जवाब दे सकते हैं।  जवाब देने के बाद आपको एक लिंक link मिलेगा नीचे तस्वीर में देख सकते हैं।




  उपर तस्वीर में आपको लिंक दिखाई दे रहा होगा।

ये जान सकते हैं।

बिना app के अपना चोरी या खोया हुआ फोन ढूंढे।



4.  अब आपको उस लिंक को कॉपी copy कर लेना। फिर goggel में सर्च पर past पेस्ट कर देना है । आप निचे तस्वीर में देख सकते हो।


अपना मोबाइल नंबर डाल देना । उसके बाद आपको facebook id दिख जायेगी । आपको उस id में क्लिक करने आपको OTP send करने option मिलेगा । नीचे तस्वीर में देख सकते हैं।






 जब OTP आए तो उसे  भर ले उसके बाद आपको new password बनाने के बोलेगा । आप अपने मन बना सकते है। उसके बाद आपका अकाउंट खुल जायेगा। या थोड़ा time भी ले सकता है, लगभग 48घंटे । उसके बाद आपको आपका id मिल जायेगा आप निचे तस्वीर में देख सकते हैं , 



विशेष जानकारी।

1. Facebook password किसी ना बताएं।

2. अपना Facebook password change करते रहें।

3. अपने मोबाइल में स्क्रीन लॉक या ऐप्स लॉक जरूर लगाए।

4. किसी भी फर्जी ऐप का उपयोग न करें।

5. अपने मोबाइल के अननोन नंबर या मैसेज को डिलीट कर दे।  

  आशा करता हूं आपको जानकारी समझ गई होगी। इस वेबसाइट में sports, science,  mobile apps से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराती है । 

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया में शेयर करें।

 अगर आपको पोस्ट से संबंधित  सवाल पूछना है तो नीचे comment box में commnet कर सकतें है। आपके सवाल का उत्तर दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने