Facebook को Instagram id से लिंक और अनलिंक कैसे करें।

  फेसबुक को इंस्टाग्राम आईडी से लिंक और  अनलिंक कैसे करें।


यदि आपने अपना ईमेल एड्रेस का उपयोग करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनया है, तो हो सकता है कि आपने इसे अपने फेसबुक अकाउंट से लिंक नहीं किया हो । 



 फेसबुक एक ऐसा ब्लॉग है, जिसका उपयोग हर कोई करता है। इनमें सभी नए तकनीक फेसबुक पर पहले से मौजूद हैं। फेसबुक से हम अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं। जिसका उपयोग मनोरंजन या संदेश का दुरुपयोग होता है। ये भी सीखें  आपके फोन में क्या परेशानी है, जिससे फोन अच्छे से नही चल रहा जानें। 


 दोस्तों मैं इस  में पोस्ट में मैं आपकी facebook और instagram id को लिंक और अनलिंक करने के बारे में बताऊंगा ।

   नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें 

 

1. सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम के मेन पेज जाए । उसके बाद उपर दाए साइड में 3 लकीर को क्लिक करें। नीचे चित्र में देखे।


2. अब  आप settings and privacy में क्लिक करें। नीचे तस्वीर में देखें। 


3. अब एक नया पेज खुलकर आया अब इस पर Accounts centar पर क्लिक करें। 


  

# फेसबुक अकाउंट लिंक और अनलिंक होगा ।

4. अगर आपको फेसबुक अकाउंट लिंक करना है तो 1 नंबर पर पहले क्लिक करें। अकाउंट को लिंक कर लें। नीचे चित्र देखें ।

. अगर आपको फेसबुक अकाउंट अनलिंक करना है तो 2 दूसरे नम्बर पर क्लिक करें । नीचे चित्र में देखें।


5. अब अनलिंक हो जाएगा 2 नंबर पर फिर  क्लिक किए, उसके बाद continue  पर क्लिक करें।



6. अब आपसे  confirm करेगा की आप सच में Unlink या remove करना चाहते हैं।



आपको yes पर क्लिक कर लें और आपका आईडी unlink हो जायेगा ।


 आशा करता हु आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। इसी तरह की जानकारी इस website में उपलब्ध है । जो आपके काम  आ सकते हैं।  साथ ही  science  और   sports  की जानकारी मौजूद है ।

 अगर आपको प्रशन करना है तो नीचे comment box का उपयोग करें।  आपके प्रशन का जवाब 12घंटे के अंदर देने की कोशिश करूंगा ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने