Instagram रील्स और स्टोरी कैसे डाउनलोड करें। 2 मिनट में रिल्स डाउनलोड करना सीखें।

  Instagram  रिल्स और स्टोरी कैसे डाउनलोड करें।


 अगर आपको Instagram कोई रील अच्छी तो आप आसानी से उसे डाउनलोड कर सकतें। साथ ही अगर आपको अपनी स्टोरी डाउनलोड करनी है तो वो भी आप आसानी से कर सकते हैं । ऐसी कई वेबसाइट और ऐप्स है जिनके मदद से आप रील और स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं। आप मेरे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करें।



 Instagram के जरिए यूजर्स आसानी से फोटो और विडियो शेयर करते हैं। टिक टॉक के बैन होने बाद इंस्टाग्राम ने दुनियाभर अपनी एक अलग जगह बना ली है, इसकी  लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है की आजकल सभी स्मार्ट फोन में पहले से उपलब्ध होती है । ज्यादातर यूजर्स इसका उपयोग रील देखने में करते हैं, इंस्टाग्राम में रील। डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं हैं, अगर रील डाउनलोड भी होता है तो उसमें गाना नहीं सुनाई देता ।  आपको मैं गाने के सहित रील या स्टोरी डाउनलोड करने के बारे में बताऊंगा। 


 टिप्स देखें 

1. इंस्टाग्राम रील या स्टोरी डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे ऐप्स और वेबसाइट मौजूद हैं।

2. एक  IG Downloader ऐप्स है जिसे आप play store  से डाउनलोड कर लें। डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन कर लें।

3. ऐप्स को ओपन करने बाद जिस रील या स्टोरी को डाउनलोड करना है उसका link पेस्ट कर दें । 

4. लिंक पेस्ट करने के बाद डाउनलोड पर क्लिक कर दें । आपका रील या स्टोरी डाउनलोड ही जायेगा ।

इंस्टाग्राम के रील और स्टोरी के link ऐसे प्राप्त करें।नीचे चित्र में देखें।


जैसे क्लिक करोगे नीचे लिंक का ऑप्शन आयेगा , उसको क्लिक कर लेना copy हो जायेगा।

स्टोरी का link copy करने का तरीका नीचे चित्र में देखें। 


जैसे ही क्लिक करोगे स्टोरी  लिंक का ऑप्शन दिख जायेगा। वही से link copy कर लें।

मोबाइल किस कारण से अच्छे से नहीं चल रहा हैं। देखें

बिना ऐप्स के जरिए रील और स्टोरी डाउनलोड करना सीखें ।

1. आपको सिंपली goggel या chorme में जाना है।

2. इसमें आप वेबसाइट की मदद से रील और स्टोरी डाउनलोड हो जायेगा ।

3. आपको search आइकन पर story donwloder सर्च करना है ।

4. आपको फर्स्ट के वेबसाइट को क्लिक करके के लिंक पेस्ट कर देना हैं। फिर आपका स्टोरी या  रील डाउनलोड हो जाएगा ।

वेबसाइट की लिंक Link जहां से आप स्टोरी या रील डाउनलोड Download कर सकते हैं। 

 

इंस्टाग्राम रील को ऑनलाइन सेव करें

 इंस्टाग्राम रील को डाउनलोड करने के बजाए । इन्हें आप इंस्टाग्राम ऐप में ही सेव कर सकते हैं।  लेकिन सेव की गई रील को ऑनलाइन ही देख सकते हैं । रील को सेव करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें।

1. इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और सेव करने वाली रील को चलाए।

2. तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक करें ।

3. अब सेव ऑप्शन पर क्लिक करें।

सेव की गई रील को देखने के लिए अपनी प्रोफाइल के ऊपर साइड में आप 3 लकीर को क्लिक करें, उसके बाद आपके saved का ऑप्शन दिखेगा , वहा आप सेव की गई सारी रील को देख सकते हैं।

आसा करता हु आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, मेरे इस वेबसाइट में इसी तरह बहुत से जानकारी उपलब्ध जो आपके बहुत काम आ सकते हैं। 

इस वेबसाइट पर sport और science  की जानकारी भी मौजूद है।

आपको जानकारी से जुड़ी या किसी और जानकारी के लिए नीचे  comment box का उपयोग करें , जानकारी कैसे लगी  comment करें।


1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने