Goggle pay में UPI pin कैसे चेंज करें। पूरी जानकारी हिंदी में।

 Hello friends 🙏

This Manish blog

Goggle pay में UPI pin कैसे चेंज करें ?

आज इस पोस्ट में goggle pay में UPI pin कैसे चेंज करते है, साथ ही रीसेट करने के तरीके जानेंगे। क्या आप भी goggle pay में UPI pin चेंज करने और रीसेट करने का तरीका नहीं जानते हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है आपको इस पोस्ट में goggle pay में UPI pin चेंज करने का तरीका सिख जाएंगे।

आज हम मुख्य रूप से सिर्फ goggle pay में UPI पिन चेंज करना जानेंगे ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोगों द्वारा UPI payment करने और कोई भी मोबाइल रिचार्ज , बिल भुगतान के लिए phone pay और goggle pay ऐप का इस्तेमाल करते हैं ।

चलिए आपको बताता हु की goggle pay में UPI pin चेंज करने और upi pin को रीसेट करने की जरूरत क्यों पड़ती है। और इसे क्यों बदलते रहना चाहिए इसके बारे में जानेंगे ।

Goggle pay में UPI pin चेंज करना क्यों जरूरी है  ?

जैसा की आप सभी जानते हैं टेक्नोलॉजी का उपयोग आज कल हर जगह काम को आसान बनाने के लिए किया जा रहा है। और टेक्नोलॉजी की दुनिया दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है । उसी बीच डिजिटल पेमेंट भी एक टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल आज लोगो के सबसे ज्यादा उपयोगी हो गया है ।

घर बैठे ही ऑनलाइन किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज करना , ट्रेन टिकट बुक करना हो या बिजली बिल भरना आज कल यह सभी काम ऑनलाइन ही किया जाता है । यह सर्विस लोगो के लिए सबसे सुविधाजनक और आरामदायक है । ऑनलाइन पेमेंट या डिजिटल पेमेंट में पहले   डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जाता था । जो की बहुत ही लंबा प्रोसेस था क्योंकि इसमें बार - बार OTP एटीएम कार्ड नंबर , एक्सपायरी डेट जैसे डिटेल डालने होते थे । 

लेकिन UPI सर्विस ने इस डिजिटल पेमेंट की दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है यूपीआई द्वारा किसी को पैसे भेजना , बिल भुगतान करना यह सभी काम पहले के मुकाबले। काफी आसान हो गया है कोई भी otp या कार्ड डिटेल दर्ज करने की जरूरत नहीं होती ।

इतना ही नहीं बल्कि upi पेमेंट को बहुत ही सिक्योर पेमेंट माना जाता है । आज मार्केट में बहुत से ऐसे ऐप्स है जो upi पेमेंट का सुविधा देते हैं। जैसे goggle pay, phone pay, amazon pay, paytm , bhim upi और भी बहुत से ऐप्स मौजूद है जो जिसमें upi पेमेंट होता है । 

लेकिन कई बार लोग अपना UPI pin भूल जाते हैं। और उन्हे यह पता नहीं होता की भुला हुआ upi pin दुबारा रीसेट करके नया upi पिन कैसे बनया जाता है ।

अगर आप भी अपना Google pay का UPI pin भूल गए हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आज हम आपको कुछ ट्रिक बताएंगे जिन्हें फॉलो करके Google pay का upi pin बदल या रीसेट कर सकते हैं।

Google pay का upi पिन क्या है ?

Google pay upi service का इस्तेमाल करके किसी को पैसे भेजने या बिल भुगतान करने के लिए हमें upi की जरूरत होती है इस पिन के बिना आप upi पेमेंट नहीं कर सकते हैं।

Upi id हर बैंक का अलग - अलग होता है और एक बैंक से एक ही  upi id बना सकते हैं । हालाकि एक ही बैंक अकाउंट से कई सारे upi apps चला सकते है लेकिन सभी में एक ही upi पिन होता है । और इसे किसी भी ऐप्स से बदला जा सकता है ।  ये भी पढ़ें -WhatsApp से location कैसे भेजें।

Upi पिन चेंज करने के कई कारण हो सकते हैं ?

1. अगर आपको लगता है की आपका पिन कामप्रोमाइज हो गया है तो इसे चेंज कर सकते हैं ।

2. अगर आपके दोस्तों या रिश्तेदारों को Google pay का upi पिन पता है तो बदल दें।

3. Goggle upi पिन बदलने के का ये भी फायदा है की आपका अकाउंट सिक्योर रहेगा ।

4. अगर अपना goggle pay upi pin भूल गए है तो आपको upi पिन को forget करके के रीसेट करना होगा ।

Google UPI pin चेंज करने के लिए आवश्यक चीजें ?

1. अगर आप Google pay का सिर्फ upi पिन बदलना चाहते हैं लेकिन आपको पुराना upi पिन याद है तब इस स्थिति में सिर्फ अपने पुराने upi पिन से नए upi पिन चेंज कर सकते हैं। 

2. अगर आप पुराना upi पिन भूल गए है तो तब आपको गूगल पे का upi पिन रीसेट करना होगा ।

3. Upi पिन रीसेट करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी , जैसे कार्ड नंबर और एक्सपेरी डेट ।

Goggle pay upi pin चेंज करने का तरीका ?

1. सबसे पहले goggle pay  को goggle paly store से अपडेट कर लें ।

2. अब goggle pay को open करें ऊपर दाहिने तरफ प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

3.bank account का ऑप्शन दिखाई देगा उसको क्लिक करें।


4. Goggle pay app में जितने भी अकाउंट लिंक होंगे सभी दिखने लगेंगे जिस भी अकाउंट का upi pin बदलना है उस पर क्लिक करें।

5.payment method का नया पेज खुलेगा ,यहां दाहिने तरफ तीन बिंदु दिखेंगे। उसको क्लिक करें।

6. Change UPI का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करके अपना नया upi पिन बना सकते हैं।

7. चेंज करने के लिए पुराना upi डालना पड़ेगा । उसके बाद नया upi पिन बना सकते हैं।

8. जब आप नया upi पिन बनाएंगे तो आप एक नया पिन डाले फिर नीचे राइट साइड में क्लिक करें। फिर उसी पिन को दुबारा डाले जिसके बाद आपके goggle pay  का नया upi पिन बन जायेगा । जब पेमेंट करेंगे तो आपको नए upi pin। का उपयोग करना होगा तभी किसी को आप पेमेंट कर पाएंगे ।

Goggle pay upi pin रीसेट करने का तरीका जानें।

इसमें आप अगर upi pin भूल गए है तो आप रीसेट करके नया upi पिन बना सकते हैं। Goggle pay का नया upi बन जायेगा । जिससे पेमेंट किसी को नए upi पिन से पेमेंट कर सकते हैं  नीचे ट्रिक देखें ।

1. ऊपर जैसे ट्रिक में बताया गया वैसे ही आपको बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।

2. बैंक अकाउंट के नीचे फॉरगेट पिन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।


3. अपने डेबिट कार्ड का डिटेल का नया पेज खुलेगा यहां आपको अपने डेबिट कार्ड का आखरी लास्ट के 6 अंक दर्ज करना होगा और एक्सपेरि डेट भी डालना होगा।

4. इसके बाद next करें अब आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp आयेगा उसे दर्ज करके next करें।

5. अब आपको नया upi pin बनाने का मौका मिलेगा । अब अपना नया पिन बना सकते हैं ।

अगर आप आप upi pin भूल जाते हैं तो इस तरीके से आप अपना नया upi पिन बना सकते हैं। और किसी भी पेमेंट कर सकते हैं अपने नए upi पिन से । ये भी पढ़ें -Instagram story कैसे डाउनलोड करें?

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जानें।

प्रश्न . गलत upi पिन डालने से क्या होगा ?

उत्तर . गलत upi पिन दर्ज करने से कोई भी पेमेंट नहीं होगा।

प्रश्न. कितने बार upi pin डाल सकते हैं ?

उत्तर . एक दिन तीन बार upi पिन दे अधिक गलत upi डालने पर आप 24 घंटे के। भीतर कोई भी पेमेंट नहीं कर पाएंगे ।

प्रश्न. Goggle pay के लिए upi pin क्या है  ?

उत्तर . अगर आप goggel pay का upi पिन भूल जाए तो आपको upi पिन रीसेट करना होगा।

प्रश्न. Google पिनकोड क्या है ?

उत्तर . Goggle pin भूल जाने पर फॉरगेट पिन करें और दुबारा पिन सेट करें।

प्रश्न . मेरा upi नंबर क्या है ?

उत्तर . जिस भी upi ऐप का इस्तेमाल करते हैं उस ऐप में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें  आपको नीचे के साइड upi number दिख जायेगा ।

प्रश्न . Google pay का upi id कैसे पता करें  ?

उत्तर . गोगल पे का upi आईडी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके पता कर पता कर सकते हैं।

प्रश्न . Goggle pay में कितने अकाउंट को जोड़ सकते हैं ?

उत्तर . किसी भी upi ऐप्स में एक से अधिक बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं।

प्रश्न . Goggle pay में दो अकाउंट कैसे जोड़े  ?

उत्तर. गोगल पे अकाउंट पर दो बैंक add करने के लिए पेमेंट सेक्शन में add अकाउंट पर क्लिक करें। और अपना नया बैंक अकाउंट add हो जायेगा ।

प्रश्न . बिना atm कार्ड के upi पिन कैसे रीसेट करें ?

उत्तर . बिना atm कार्ड आप सिर्फ आधार कार्ड  से  upi पिन  रीसेट कर सकते हैं। लेकिन ये सिर्फ bhim upi ऐप में होता है ।


आशा करता हूं आपको इस जानकारी से काफी मदद मिली होगी । अगर आपको goggle pay UPI pin रीसेट करने या  फॉरगेट करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप निचे comment box  का उपयोग कर  सकते हैं।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें। और हमारे इस ब्लॉग में आपको sports , mobile, science  से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है। ऐसे ही जानकारी लिए इस वेबसाइट को फॉलो करें।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने